अडानी समूह पर विपक्ष का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिपोर्ट आने के करीब दस दिन बाद सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में चर्चा को टालने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद विरोध बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ अडानी समूह के शेयर लगातार गोता खा रहे हैं दूसरी तरफ विपक्ष अडानी के साथ नरेंद्र मोदी को संबंधों को लेकर हमलावर है।