ब्रिटेन से छपने वाले अख़बार ‘द गार्जियन’ ने अपने संपादकीय में मोदी की जीत पर चिंता जताते हुए इसे भारत की आत्मा के लिए बुरा बताया है। अख़बार ने लिखा है कि इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव अभी अभी एक आदमी ने जीता है, नरेंद्र मोदी। मोदी 1971 के बाद से अकेले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसी  पार्टी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत दिलाया है। कांग्रेस पार्टी की अपील भ्रष्टाचार के धुंध में गुम होने के बाद साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार संसद के नीचले सदन में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया था। ख़राब अर्थव्यवस्था के बावजूद मोदी पाँच साल में संसद में अपना बहुमत बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। यह भारत और दुनिया के लिए बुरी ख़बर है।