देश में कोरोना की स्थिति और उससे निपटने के लिए सरकार की ओर से की गई कोशिशों की समीक्षा के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की है। शनिवार को हुई बैठक में इसमें गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, मोदी के प्रधान सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी व मंत्री मौजूद थे।