ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 29 जुलाई को चर्चा होगी, जिसमें लोकसभा के लिए 16 घंटे और राज्यसभा के लिए 9 घंटे का समय निर्धारित है। इस संबंध में बुधवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद समय पर अंतिम निर्णय लिया गया। विपक्ष पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है, जिसके कारण संसद के दोनों सदनों में बार-बार नारेबाजी और स्थगन हो रहा है। लेकिन बिहार एसआईआर पर चर्चा को लेकर सरकार की हठधर्मी कायम है। विपक्ष ने बुधवार को तीसरे दिन यह मुद्दा उठाना चाहा लेकिन उसकी अनुमति नहीं दी गई।
संसद मानसून सत्रः ऑपरेशन सिंदूर पर 29 जुलाई से चर्चा, बिहार SIR पर हठधर्मी, प्रदर्शन
- देश
- |
- |
- 23 Jul, 2025
Operation Sindoor Debate: सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में 29 जुलाई से चर्चा को तैयार हो गई है। 16 घंटे बहस के लिए मिले हैं। लेकिन बिहार एसआईआर पर सरकार अड़ी हुई है। इस मुद्दे पर सदन में बुधवार को भी हंगामा हुआ। संसद के बाहर विपक्ष ने प्रदर्शन किया।

संसद में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा।