संसद के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को विपक्षी सांसदों ने बिहार में चल रहे विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर के ख़िलाफ़ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में 'SIR' लिखे पोस्टर फाड़कर और उन्हें कूड़ेदान में डालकर इस अभियान का प्रतीकात्मक विरोध किया। इस बीच, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष के हंगामे और नारेबाज़ी के कारण सदन की कार्यवाही बाधित होने पर सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की।
संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने फाड़े 'SIR' के पोस्टर, कूड़ेदान में डाला
- देश
- |
- 25 Jul, 2025
संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने ‘SIR’ यानी सटीक मतदाता सूची रजिस्टर के पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में डाल दिए। इस विरोध के पीछे क्या है वजह? जानिए पूरा विवाद और चुनाव आयोग की भूमिका।

संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने फाड़े 'SIR' के पोस्टर, कूड़ेदान में डाला
शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के नेताओं ने संसद के मकर द्वार पर एक विरोध मार्च निकाला। उनके हाथों में 'SIR- लोकतंत्र पर वार' जैसे नारे लिखे बैनर थे। मार्च के बाद मकर द्वार की सीढ़ियों पर एक कूड़ेदान रखा गया, जिसमें खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं ने एक-एक करके 'SIR' लिखे लाल पोस्टर फाड़े और उन्हें कूड़ेदान में डाला। इस प्रतीकात्मक कदम के साथ सांसदों ने 'लोकतंत्र बचाओ' और 'वोट-बंदी बंद करो' जैसे नारे भी लगाए।