हालांकि पुलिस का कहना है कि एयर इंडिया उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक जानकारी देने में मदद नहीं कर रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को सिर्फ दोनों यात्रियों के नाम बताए थे।
यह घटना पिछले साल 26 नवंबर को तब हुई थी, जब एयर इंडिया की उड़ान 102 जेएफके न्यू यॉर्क से दिल्ली जा रही थी। 70 साल की बुजुर्ग महिला बिजनेस क्लास में थी। अचानक उनके बगल बैठा शख्स उनकी सीट तक आया, अपनी पैंट की जिप खोली और उन पर पेशाब करने लगा। घटना के समय फ्लाइट अटेंडेंट ने लाइट बंद कर दी थी, क्योंकि यात्री आराम कर रहे थे।