हरिद्वार में हुई धर्म संसद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रतिक्रिया आई है। आरएसएस की मुसलिम विंग राष्ट्रीय मुसलिम मंच ने कहा है कि हरिद्वार की धर्म संसद में की गई टिप्पणी किसी सभ्य समाज के लिए सही नहीं है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अख्तर ने कहा कि संघ या सरकार का किसी धर्म संसद से कोई नाता नहीं है और मुसलिम राष्ट्रीय मंच ऐसे आयोजन का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।
धर्म संसद: सभ्य समाज के लिए ये सही नहीं- राष्ट्रीय मुसलिम मंच
- देश
- |
- 24 Jan, 2022
हरिद्वार में हुई धर्म संसद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुसलिम विंग राष्ट्रीय मुसलिम मंच ने कहा है कि वह धर्म संसद में दिए गए बयानों की निंदा करता है।

मंच की ओर से इन दिनों उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मुसलिम समुदाय का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ही मंच की ओर से यह बयान दिया गया है।
बता दें कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद के खिलाफ ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी लगातार आवाज उठा रहे हैं।