मनमोहन सिंह के निधन पर देश-दुनिया से श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आए भावभीनी श्रद्धांजलि संदेश उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहते हैं। क्या दोस्त और क्या विरोधी। सबके सब उनकी विद्वता, ईमानदारी और उनके महान व्यक्तित्व को याद करते नहीं थक रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब है। यह वही पीएम मोदी हैं जिन्होंने कभी कहा था कि 'बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की ये कला तो डॉक्टर साहब से ही सीखी जा सकती है।'