18वीं लोकसभा का उद्घाटन सत्र हंगामेदार होने वाला है। इंडिया गठबंधन ने नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए शुक्रवार को स्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
संसद के दोनों सदनों में नीट पर आज होगा हंगामा, स्थगन प्रस्ताव आएगा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

18वीं लोकसभा और राज्यसभा के सत्र में शुक्रवार को नीट पेपर लीक, अग्निवीर, बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा होने वाली है। नीट के मुद्दे पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने जा रहा है, जिस पर हंगामा होने के आसार हैं। एनटीए दफ्तर में घुसकर गुरुवार शाम को जिस तरह युवकों ने प्रदर्शन किया, विपक्ष अब इस मुद्दे पर सरकार को घेरने जा रहा है। गुरुवार शाम को ही इंडिया गठबंधन ने एक बैठक कर इस पर आमराय कायम की। जानिए पूरी बातः

संसद में शुक्रवार की बहस के लिए इंडिया की बैठक






















_bill_2025.png&w=3840&q=75)