नीतीश कुमार
भाजपा ने नीतीश कुमार के बयान का वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो पर लिखा है कि देखिये और शर्म कीजिये ये आदमी हमारे बिहार का मुख्यमंत्री है। अपने ट्विट में बीजेपी बिहार ने लिखा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंग चढ़ गया है!