#WATCH | The four-member CPI delegation, that was visiting the violence-affected areas in Gurugram and Nuh in Haryana today, stopped by Police before entering the affected villages near Nuh district.
— ANI (@ANI) August 6, 2023
Police stopped them from going any further, citing prohibitions under Sec 144… pic.twitter.com/YrKCvNyhmE
नूंहः धारा 144 के कारण CPI नेताओं को रोका, लेकिन हिन्दू पंचायत हुई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीपीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने हालात का जायजा लेने रविवार 6 अगस्त को नूंह जाने की कोशिश की तो उसे धारा 144 का हवाला देकर रोक दिया गया, जबकि गुड़गांव में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिन्दू समाज की महापंचायत हुई, जिसमें उत्तेजक नारे लगे और भाषण हुए। न्यूज एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने गुड़गांव में हुई पंचायत के वीडियो जारी किए हैं।

सीपीआई के नेताओं को रोकते हुए नूंह पुलिस।