ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रविवार को 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव' को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन हकीकत ये है कि दक्षिण पश्चिम रेलवे ज़ोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने 'सिस्टम में गंभीर खामियों' के बारे में महीनों पहले चेतावनी दी थी। उन्होंने फरवरी में इंटरलॉकिंग सिस्टम की नाकामी के बारे में चिंता जताई थी और सुरक्षा उपायों की जरूरत पर रोशनी डाली थी।