विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने 14 सदस्यीय समन्यव समिति बनाई है। इसके अलावा प्रचार-प्रसार, अभियान सहित कई मुद्दों पर फ़ैसला लिया गया है। हालाँकि सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला अभी सामने नहीं आ पाया है। गठबंधन ने कहा है कि यह फ़ॉर्मूला जल्द ही सामने आ जाएगा। पिछले दो दिनों से मुंबई में विचार-मंथन कर रहे विपक्षी गठबंधन ने इसकी घोषणा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।