loader

'इंडिया' का 14 सदस्यीय समन्वय पैनल गठित, सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने 14 सदस्यीय समन्यव समिति बनाई है। इसके अलावा प्रचार-प्रसार, अभियान सहित कई मुद्दों पर फ़ैसला लिया गया है। हालाँकि सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला अभी सामने नहीं आ पाया है। गठबंधन ने कहा है कि यह फ़ॉर्मूला जल्द ही सामने आ जाएगा। पिछले दो दिनों से मुंबई में विचार-मंथन कर रहे विपक्षी गठबंधन ने इसकी घोषणा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। 

विपक्षी इंडिया के समन्यव समिति में 14 अलग-अलग दलों के नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, लल्लन सिंह, हेमंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल किए गए हैं। सीपीआई (एम) से एक नाम की घोषणा बाक़ी है।

इंडिया गठबंधन द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह तीसरी बैठक है। इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है। विरोधी डरे हुए हैं। हमने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। हम तानाशाहों के खिलाफ लड़ेंगे। लड़ाई तेज़ होती जा रही है। हम सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने भयमुक्त भारत के लिए हाथ मिलाया है।'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन की चाल का रोडमैप पेश करते हुए बताया, 'पटना में पहली बैठक एजेंडा तय करने के बारे में थी। फिर दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई। हम सब फिर मुंबई में मिल रहे हैं। हमारा लक्ष्य महंगाई, बेरोजगारी से लड़ना है। मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं और 2 रुपये कम करते हैं। गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी का कोई मतलब नहीं है। यह फर्जीवाड़ा है। मोदी कभी गरीबों के लिए काम नहीं कर सकते। वह बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि इंडिया यह सब रोकने के लिए जीत हासिल करे।'

ताज़ा ख़बरें
खड़गे ने कहा, 'हम आज तय किए गए प्रस्तावों के आधार पर काम करेंगे। हम राज्यों में बैठकें करेंगे। मैंने एजेंसियों का इस्तेमाल उस प्रकार कभी नहीं देखा जिस प्रकार आज किया जाता है। मोदी ने बिना किसी से पूछे विशेष सत्र की घोषणा कर दी। किसी कमेटी को नहीं बुलाया गया। अन्य लोगों से कोई चर्चा नहीं की गयी। जब मणिपुर जल रहा था, कोविड के मामले बढ़ रहे थे, चीन भारतीय भूमि पर कब्जा कर रहा था, तब कभी विशेष सत्र नहीं बुलाया गया। अभी मुझे एजेंडा नहीं पता। हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं। संस्थागत भ्रष्टाचार मोदी सरकार की निशानी है। अगली बैठक जल्द ही तय की जाएगी।'

इंडिया गठबंधन की अभियान समिति में ये हैं

  • गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस
  • संजय झा, जदयू
  • अनिल देसाई, एस.एस
  • संजय यादव, राजद
  • पीसी चाको, एनसीपी
  • चंपई सोरेन, झामुमो
  • किरणमय नंदा, एसपी
  • संजय सिंह, आप
  • अरुण कुमार, सीपीआई (एम)
  • बिनॉय विश्वम, सीपीआई
  • हसनैन मसूदी, एनसी
  • शाहिद सिद्दीकी, रालोद
  • एनके प्रेमचंद्रन, आरएसपी
  • जी देवराजन, एआईएफबी
  • रवि राय, सीपीआई (एमएल)
  • तिरुमावलन, वीसीके
  • केएम कादर मोइदीन, आईयूएमएल
  • जोस के. मणि, केसी(एम)
  • टीएमसी (नाम बाद में आएगा)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'हम साथ नहीं थे और मोदी आगे बढ़ रहे थे। चूंकि हम साथ नहीं थे, इसलिए देश को नुकसान हुआ। मैं शुरू से ही बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा हूं। मैंने पहले ही कहा था कि ये भारत जलाओ पार्टी है और ये सच हो रहा है। ये लोग हमारे बारे में झूठ फैलाकर सत्ता में आए।' उन्होंने कहा, 'सीट साझा करना कोई समस्या नहीं होगी। भले ही हमें पीछे हटना पड़े, हम ऐसा करेंगे।' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे। ये देश के इतिहास को बदलना चाह रहे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह गठबंधन 28 राजनीतिक दलों का नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है, जो 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए शामिल हुए हैं। मौजूदा सरकार भारत की अब तक की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है। हम पढ़ रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार एक व्यक्ति को देश से पैसा बाहर ले जाने में मदद कर रही है। यह देखना दुखद है।'

देश से और ख़बरें

बीजेपी का चुनाव जीतना असंभव: राहुल

राहुल गांधी ने कहा, 'आज, दो बहुत बड़े कदम उठाए गए। अगर इस मंच पर पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव है। हमारे सामने काम सबसे कुशल तरीके से एक साथ आने का है। एक समन्वय समिति का गठन और निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंडिया गठबंधन भाजपा को हरा दे, सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाना दो कदम ज़रूरी हैं। प्रधानमंत्री और एक व्यवसायी के बीच की सांठगांठ हर व्यक्ति के सामने है। मुझे विश्वास है कि इंडिया गठबंधन भाजपा को हरा देगा। इस गठबंधन में असली काम वे रिश्ते हैं जो इस गठबंधन के नेताओं के बीच बने हैं। पिछली दो बैठकों ने तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है कि हम सभी एक होकर काम करें।'

उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री और एक विशेष व्यवसायी के बीच सांठगांठ सबके सामने है। प्रधानमंत्री और भाजपा भ्रष्टाचार के गठजोड़ हैं और यही पहली चीज है जिसे इंडिया गठबंधन दिखाएग और साबित करेगा। पीएम मोदी की सरकार के पीछे का विचार गरीबों से पैसा निकालकर कुछ लोगों तक पहुंचाना है। हम विचारों का एक स्पष्ट सेट प्रस्तावित करने जा रहे हैं जो एक बार फिर गरीबों को इस देश की प्रगति में शामिल करेगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें