कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम आख़िरकार सबके सामने आए। आते ही सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि देश में लोकतंत्र ख़तरे में है। यदि मुझे आज़ादी और ज़िंदगी में से किसी एक को चुनना हो तो मैं आज़ादी ही चुनूँगा। उन्होंने कहा कि हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि शुक्रवार और उसके बाद भी आज़ादी की रोशनी बरक़रार रहेगी।
देश में लोकतंत्र ख़तरे में है : चिदंबरम
- देश
- |
- 22 Aug, 2019
पी. चिदंबरम आख़िरकार सामने आए। आते ही सबसे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र ख़तरे में है। यदि मुझे आज़ादी और ज़िदंगी में से किसी एक को चुनना हो तो मैं आज़ादी ही चुनूँगा।

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई-ईडी कल से ही चिदंबरम को तलाश कर रही थी। इस मामले में पिछले दो दिनों से हंगामा चल रहा है।
सरकार एजेंसियों से छुपने के सवाल पर चिदंबरम ने कहा, 'मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं क़ानून का सामना करने से बचते हुए भाग रहा हूँ। लेकिन, मैं क़ानून के साथ हूँ और बीते एक दिन से मैं वकीलों के साथ हूँ। रातभर मैं वकीलों के साथ दस्तावेज़ तैयार कर रहा था।' कांग्रेस के नेता चिदंबरम ने कहा कि मैंने हमेशा क़ानून का पालन किया है और आगे भी करता रहूँगा, भले ही मेरे साथ कैसा भी व्यवहार क्यों न हो।