भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख्त रुख अपनाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। मतलब अब इन चैनलों पर दिखाया जा रहा कंटेंट भारत में नहीं देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं, बीबीसी को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। भारत सरकार की यह सख्ती पहलगाम में आतंकवादी हमले के बीच आई है। 

कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भयानक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सोमवार को 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया। 

ताज़ा ख़बरें

इन चैनलों में पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अख़बार डॉन न्यूज़, ARY न्यूज़, GEO न्यूज़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनका कुल सब्सक्राइबर बेस 6 करोड़ से ज्यादा है। लेकिन लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और पत्रकार आरजू काजमी के यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। शोएब अख्तर पर आरोप है कि वे क्रिकेट की आड़ में राजनीतिक कमेंट्री करते थे, जबकि आरजू काजमी के चैनल पर मेहमानों द्वारा भारत-विरोधी बयान दिए जाते थे।

भारत ने इन सभी चैनलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारत सरकार का कहना है कि ये चैनल भारत, भारतीय सेना, और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट और फेक न्यूज़ फैला रहे थे। कुछ चैनल सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और भारत के खिलाफ गलत नैरेटिव्स को बढ़ावा दे रहे थे। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत की गई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कंटेंट ब्लॉक करने की अनुमति देता है। 

केंद्र सरकार ने बीबीसी को भी एक कड़ा पत्र भेजा है। सरकार ने पत्र में लिखा कि अब विदेश मंत्रालय बीबीसी की हर रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।

दरअसल, बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘आतंकवादी’ के बजाय ‘उग्रवादी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि, ‘भारतीय प्रशासित कश्मीर में एक उग्रवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान की तरफ़ से उठाये गये जवाबी क़दमों के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया।’ इसी बात पर भारत सरकार का कहना है कि पहलगाम में हुआ हमला साफ़ तौर पर आतंकी हमला था उसे उग्रवादी हमला कहना ग़लत है। केंद्र सरकार लगातार इन मामलों पर सख्ती अपना रही है। 

देश से और ख़बरें

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स से इस अकाउंट को ब्लॉक करने की अपील की थी। इससे पहले 2022 में भारत ने 35 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया था, जिनके 1.2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर थे।

उधर, भारत में कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि भारत के कई बड़े टीवी चैनल पाकिस्तान से तथाकथित एक्सपर्ट्स को अपने शो में बुला रहे हैं ये पकिस्तानी लोग इन चैनलों पर बैठकर भारत के ख़िलाफ़ लगातार जहर उगल रहे हैं और तमाम तरह की बेहूदा और घटिया टिप्पणियाँ कर रहे हैं। सवाल ये उठाया जा रहा है कि सरकार हमारे देश के टीवी चैनल्स पर इन पाकिस्तानियों को बुलाने पर रोक क्यों नहीं लगाती।