बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाली शेख हसीना फिलहाल कहाँ हैं? यह सवाल तब उठने लगा जब उनको गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लाने वाला प्लेन मंगलवार को उनको लिए बिना लौट गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सी-130 जे परिवहन विमान ने मंगलवार सुबह क़रीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से सात सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश स्थित अपने बेस के लिए उड़ान भरी।
शेख हसीना के लंदन जाकर राजनीतिक शरण मांगने की संभावना है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि वह शरण के संबंध में यूनाइटेड किंगडम में अधिकारियों के संपर्क में हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी बेटी साइमा वाजेद से मिलेंगी, जो नई दिल्ली में रहती हैं। उनकी बेटी संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती हैं।