संसद में बुधवार को तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो लोग सुरक्षा को भेदते हुए लोकसभा में घुस गए और आँसू गैस जैसी कोई चीज छोड़ी। इससे धुआँ निकल रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार दो लोग बुधवार को लोकसभा में घुस गए और कनस्तर खोल दिए जिससे पीला रंग का धुआं निकला। टेलीविज़न फ़ुटेज में वे एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूदते हुए और सदन के वेल की ओर जाते हुए दिखे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वे (प्रदर्शनकारी) 'ताना शाही नहीं चलेगी' जैसे नारे लगा रहे थे। उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसी बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार दो और प्रदर्शनकारियों को संसद भवन के बाहर रोके जाने की ख़बर है।
संसद सुरक्षा में बड़ी चूक: लोकसभा में दो घुसे, आँसू गैस जैसा धुआँ छोड़ा
- देश
- |
- 13 Dec, 2023
2001 के संसद हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दो लोग सुरक्षा को भेदते हुए लोकसभा में घुस गए और आँसू गैस जैसा धुआँ छोड़ा।
