दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी ललित झा को लेकर चकराए हुए हैं। ऐसा व्यक्ति जो "शांति" के समाधान के रूप में "युद्ध" की वकालत करते हुए सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी पोस्ट करता था। जबकि कोलकाता के जिस मोहल्ले में रहता था, वहां उसकी पहचान एक मृदुभाषी ट्यूटर के रूप में थी। कथित मास्टरमाइंड ललित झा (37) का व्यक्तित्व संसद सुरक्षा सेंध ते विरोधाभासों में एक है।