इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में सह-पायलट के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले यात्री साहिल कटारिया के संबंध में सह-पायलट अनूप कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323/341/290 और 22 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।
कई यात्रियों ने आरोपी यात्री के व्यवहार को सही ठहराते हुए, देरी के लिए इंडिगो को दोषी ठहराया है। कई घंटों की देरी के बाद उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) नियमों के कारण विमान के पिछले चालक दल को बदलने के बाद कप्तान ने देरी की घोषणा की। वायरल वीडियो में कहा गया है कि उड़ान में "13 घंटे" की देरी हुई।