पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बीते 16 दिन में इनकी कीमत 14 बार बढ़ चुकी है और अब तक कुल 10 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की कीमत भी बढ़ी
- देश
- |
- 6 Apr, 2022
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और डीजल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और डीजल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
सरकार का किया बचाव
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार का बचाव करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कीमतों का दसवां हिस्सा ही बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच अमेरिका में पेट्रोल की कीमत 51 फ़ीसदी, कनाडा में 52 फ़ीसदी, जर्मनी में 55 फ़ीसदी और ब्रिटेन में 55 फ़ीसदी बढ़ गई है जबकि भारत में यह सिर्फ 5 फ़ीसदी बढ़ी है।