कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा लांच किए गए पीएम केयर्स फ़ंड में केंद्र सरकार के 50 सरकारी विभागों के स्टाफ़ की सैलरी से भी पैसा गया है। इन विभागों ने मिलकर 157.23 करोड़ रुपये इस फ़ंड में दिए। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को आरटीआई के जरिये यह जानकारी मिली है।
PM केयर्स: पीएमओ के स्टाफ़ ने कितना पैसा दिया, नहीं पता
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फ़ंड को लेकर कहा था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी इसका ऑडिट नहीं कर सकता।

इस राशि में से 146.72 करोड़ तो अकेले रेलवे ने दिए हैं, यानी 93 फ़ीसदी से ज़्यादा। जबकि कोरोना और लॉकडाउन के दौरान सबसे ज़्यादा नुक़सान रेलवे को ही हुआ है। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस यानी अंतरिक्ष विभाग ने 5.18 करोड़ की राशि दी।
कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फ़ंड को लेकर कहा था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी इसका ऑडिट नहीं कर सकता। इसके बाद सरकार ने एक के बाद एक कई आरटीआई आवेदनों को खारिज करते हुए साफ़ शब्दों में कहा था कि वह इस फ़ंड के बारे में कुछ भी बताने के लिए बाध्य नहीं है।