प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर हमला किया है। उन्होंने विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण करने वाला क़रार दिया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम से इसे जोड़ते हुए उन दलों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "पूरा देश 'भारत छोड़ो' आंदोलन से प्रेरित होकर अब कह रहा है कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टीकरण भारत छोड़ो।'
विपक्षी 'इंडिया' पर पीएम का फिर हमला, अब 'भारत छोड़ो' से तंज
- देश
- |
- 6 Aug, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर हमला क्यों कर रहे हैं? जानिए उन्होंने 'अमृत भारत स्टेशन' कार्यक्रम के दौरान क्या हमला किया।

देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज किया और कहा कि वह 'अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है' और उसका रवैया 'न काम करेंगे, न करने देंगे' का है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया।