प्रधानमंत्री मोदी का कल शनिवार 17 सितंबर को जन्म दिन है। इस मुबारक मौके पर कहीं चीते लाए जा रहे हैं तो कहीं गोल्ड और मछली बांटी जाने वाली है। गोल्ड और मछली की बात सुनकर आप चौंक रहे होंगे, लेकिन यह सच है। बीजेपी गोल्ड और मछली बांटने जा रही है। लेकिन हवन करने और केक काटने पर रोक लगा दी गई है।
पीएम मोदी के बर्थडे पर मछली बंटेगी, केक-हवन पर रोक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को इस बार बहुत ही अनूठे तरीके से मनाया जा रहा है। पार्टी ने हवन करने और केक पर रोक लगा दी है। लेकिन तमिलनाडु में इस मौके पर गोल्ड की अंगूठी नवजात बच्चों को बांटी जाएगी। इसके अलावा उस परिवार को 720 किलोग्राम मछली भी मुफ्त मिलेगी। चीते तो बहरहाल आ ही पहुंचे हैं, जिन्हें मोदी खुद जंगल में छोड़ने के लिए शनिवार को कूनो पालपुर सफारी में जा रहे हैं।
