प्रधानमंत्री मोदी का कल शनिवार 17 सितंबर को जन्म दिन है। इस मुबारक मौके पर कहीं चीते लाए जा रहे हैं तो कहीं गोल्ड और मछली बांटी जाने वाली है। गोल्ड और मछली की बात सुनकर आप चौंक रहे होंगे, लेकिन यह सच है। बीजेपी गोल्ड और मछली बांटने जा रही है। लेकिन हवन करने और केक काटने पर रोक लगा दी गई है।