प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 सितंबर को मणिपुर दौरा दो साल पुराने जातीय हिंसा संकट के बाद उनका पहला दौरा था। उनके दौरे के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस दौरे से क्या हासिल हुआ, क्या उन्होंने मणिपुर के लोगों के जख्मों पर मरहम रखा। पीएम ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, राहत शिविरों में जाकर विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और शांति की भावुक अपील की। लेकिन मणिपुर के दो प्रमुख समुदायों मेइती और कुकी-ज़ो के नेताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद की शुरुआत इस दौरे का हिस्सा नहीं बनी?
पीएम मणिपुर मेंः मोदी के 3 घंटे के दौरे से क्या हासिल हुआ, घोषणाओं से शांति लौटेगी?
- देश
- |
- |
- 13 Sep, 2025
PM Modi in Manipur Latest: पीएम मोदी ने दो साल बाद शनिवार को मणिपुर का दौरा किया। ढेरों योजनाओं की घोषणा और शांति की अपील की। लेकिन न तो उन्होंने मेइती और कुकी-जो नेताओं से कोई बात की। मोदी की मणिपुर यात्रा का विश्लेषणः

तस्वीर गवाह हैः पीएम मोदी का काफिला शनिवार को मणिपुर के चुराचंद्रपुर में।