अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट में भारत-अमेरिका संबंधों पर टिप्पणी करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का अनुरोध किया था। ट्रंप ने दोनों नेताओं के बीच मजबूत रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छा संबंध रखता हूं।” ट्रंप के इस खुलासे से मोदी को भारत में विपक्ष का सामना करने में परेशानी हो सकती है। क्योंकि भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आती रही हैं कि ट्रंप और मोदी की जबरदस्त जोड़ी है। ट्रंप मोदी के लिए एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहते हैं। मोदी अमेरिका भी गए, जहां उन्होंने ट्रंप के चुनाव में प्रचार किया। कांग्रेस ने ट्रंप के इस खुलासे पर जबरदस्त हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी को यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के खुलासे का खंडन करना चाहिए। 
हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि पीएम मोदी उनसे टैरिफ को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने बताया, “वह मुझसे इतने खुश नहीं हैं क्योंकि अब भारत बहुत ज्यादा टैरिफ दे रहा है। क्योंकि वे तेल नहीं खरीद रहे हैं (रूस से), लेकिन उन्होंने रूस से तेल आयात को काफी हद तक कम कर दिया है।” बहरहाल, इस मुद्दे पर नेता विपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ट्रंप ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का बचाव किया, जिसमें रूस से तेल खरीदारी से जुड़ा 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क शामिल है। यह कदम वाशिंगटन की उस नीति का हिस्सा है जिसमें रूस के साथ ऊर्जा व्यापार करने वाले देशों पर दबाव डाला जा रहा है। राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर भारत रूसी तेल आयात को और कम नहीं करता, तो अतिरिक्त जुर्माना लगाया जा सकता है।

ताज़ा ख़बरें
अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर ट्रंप के बयान
ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का भी जिक्र किया और लंबे समय से लंबित अपाचे हेलीकॉप्टर डिलीवरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “भारत ने अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था और कई सालों से इंतजार कर रहा था। हम इसे बदल रहे हैं। भारत ने 68 अपाचे ऑर्डर किए हैं।” 

ट्रंप के अनुसार, पीएम मोदी ने इस देरी पर व्यक्तिगत रूप से चिंता जताई थी। उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे पास आए और बोले, ‘सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं प्लीज?’ मैंने कहा हां!”

हालांकि, भारत ने अमेरिका से दो अलग-अलग सौदों में अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे हैं- भारतीय वायुसेना के लिए 22 और ऑर्मी के लिए 6।, लेकिन इनकी डिलीवरी में देरी हुई है। लेकिन समझा जाता है कि ट्रंप अपाचे को लेकर अपने दावे बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं।
ट्रंप के इन बयानों से भारत-अमेरिका व्यापार और रक्षा संबंधों में चल रही तनाव की झलक मिलती है, खासकर रूसी तेल आयात को लेकर। भारत ने हाल के महीनों में रूस से तेल खरीद को कम किया है, लेकिन पूरी तरह रोकने से इनकार किया है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है।

ट्रंप के बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बुधवार को एक कॉर्टून जारी किया

कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, कॉर्टून जारी

कांग्रेस ने मोदी पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि  ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी बिन बुलाए ही अमेरिका गए थे। ट्रंप का कहना है, मोदी ने मुझसे पूछा- सर, मैं आपसे मिलने आ सकता हूं प्लीज। मैंने कहा- हां। आपको याद होगा- दुनिया के नेताओं में सिर्फ मोदी हैं, जिन्हें ट्रंप गेट पर रिसीव करने नहीं आए। अब समझ आया क्यों। कांग्रेस ने इस खुलासे के बाद मोदी पर एक कॉर्टून जारी किया। 

पीएम मोदी खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं

कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर मोदी का जबरदस्त मज़ाक उड़ाया है। सुप्रिया ने एक्स पर लिखा- ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने पर भक्तों के पापा बिना बुलावे ही अमेरिका जाकर मीटिंग के लिए गिड़गिड़ाए। बोले - सर, मैं आपसे मिल सकता हूं प्लीज़? जिसके बाद ट्रम्प इनसे मिलने के लिए तैयार हुए। अब समझ आया क्यों ट्रम्प सबको गेट तक लेने आये थे मगर इनको नहीं। क्यों मोदी जी मीटिंग के नाम पर एलोन मस्क के बच्चों को पुचकार रहे थे। और भोले भक्त बिजली सी केमिस्ट्री बतिया रहे थे। खैर, यह सारे दावे ट्रम्प के हैं। अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो मोदी उनका साफ़ शब्दों में खंडन करें। और अगर वो सच बोल रहे हैं तो भक्तों को बरगलाने के लिए इस देश की कितनी और तौहीन करवाइएगा मोदी जी?