प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के इस मौसम में बाज़ारों में रौनक लौट रही है और हमें यह भूलना नहीं है कि लॉकडाउन चला गया है लेकिन वायरस नहीं गया है। उन्होंने कहा कि हर देशवासी के प्रयास से आज हम जिस संभली स्थिति में हैं, उसे बनाए रखना है।
वैक्सीन आने तक क़तई लापरवाही न करें: मोदी
- देश
- |
- 20 Oct, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील भी की थी।

उन्होंने सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील भी की थी। कोरोना संक्रमण के काल के दौरान यह सातवां मौक़ा था, जब प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया।