मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर में बताया गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर दिखाने वाले, लिखने वाले पत्रकारों को नंगा करके थाने में खड़ा कर दिया है। इनमें से अधिकांश पत्रकार अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।
विधायक के खिलाफ खबर दिखाई तो एमपी में पत्रकारों को थाने में नंगा खड़ा किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
तमाम राज्यों में पत्रकारों के खिलाफ पुलिस की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। नकल माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को जेल भेज दिया गया और अब मध्य प्रदेश में पुलिस की गुंडागर्दी सारी सीमाओं को पार कर गई जब सीधी पुलिस थाने में पत्रकारों को नंगा खड़ा कर दिया गया।

एमपी के सीधी में पत्रकारों को थाने में नंगा खड़ा किया गया। फोटो सोशल मीडिया
वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक ने एक ट्वीट में इस फोटो के बारे में बताया है कि ये सभी पत्रकार मध्य प्रदेश के सीधी जिले के हैं। उन्होंने लिखा है कि एमपी के सीधी जिला पुलिस ने पत्रकारों को थाने में अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया है।उनमें अधिकांश यूट्यूब चैनल चलाते हैं।इनमें से एक पत्रकार कनिष्क तिवारी के बघेली यूट्यूब चैनल पर सवा लाख सब्सक्राइबर हैं।