दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने वीडियो का संज्ञान लिया है और सभी मेट्रो स्टेशनों की जांच की जा रही है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ''हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएफजे पैसे के बदले लोगों को अपना काम करने के लिए लुभाता है। हम जल्द ही गिरफ्तारियां करेंगे।”
जनवरी में भी ऐसे नारे लिखे गए थे, तभी दिल्ली पुलिस को इन्हें मिटाना पड़ा था