पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मुदासिर अहमद ख़ान को एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया गया है। सुरक्षा बलों के अधिकारियों के मुताबिक़, दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाक़े में रविवार रात को हुई मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया गया। मुठभेड़ में मुदासिर के साथ दो और आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। तीनों आतंकवादियों के शव बुरी तरह जल गए हैं और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे।
पुलवामा हमले के 'मास्टरमाइंड' मुदासिर के मारे जाने का दावा
- देश
- |
- 11 Mar, 2019
पुलवामा हमले को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उस गाड़ी और विस्फोटक का इंतजाम मुदासिर ने ही किया था। मुदासिर को मार गिराने का दावा किया गया है।
