राहुल गांधी
वकील संतोष पांडे ने संवाददाताओं से दावा किया, ''उन्होंने (राहुल गांधी) आज (20 फरवरी) अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 30-45 मिनट के लिए हिरासत में ले लिया। उसके बाद, उनकी जमानत याचिका दायर की गई और (अदालत द्वारा) स्वीकार कर ली गई... आगे की तारीख अभी नहीं दी गई है। उनके वकील ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई मानहानि वाला बयान नहीं दिया है।''
शिकायतकर्ता विजय मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके (तत्कालीन) अध्यक्ष को हत्यारा कहना अनुचित है। हमने इसीलिए मानहानि का केस किया था।"