कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो के बारे में जानकारी दी और कहा कि कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। घर-घर जाकर राहुल गांधी का पत्र लोगों को सौंपेंगे।
पत्र में राहुल गांधी ने दो नारे भी लिखे हैं - अपने दिलों से डर हटाओ और डरो मत। राहुल ने लिखा है - हमारे देश के लोगों को एहसास है कि जब तक हम अपनी विविधता को गले नहीं लगाते और कंधे से कंधा मिलाकर काम नहीं करते, हम अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच सकते। मुझे दृढ़ विश्वास है कि भारत उस नफरत को खारिज कर देगा जो समाज में दरार पैदा करते हैं। हम जाति, धर्म, भाषा, लिंग और अन्य सभी मतभेदों से ऊपर उठेंगे। देश की महानता विविधता में हमारी एकता में निहित है। आप सभी को मेरा संदेश - डरो मत! अपने दिलों से डर निकालो, और नफरत तुम्हारे भीतर से गायब हो जाएगी।