लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बड़े पैमाने पर धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इसे 'लोकतंत्र की चोरी' का ब्लूप्रिंट क़रार दिया है। राहुल ने इस पर द इंडियन एक्सप्रेस में स्तंभ लिखा है। इसका शीर्षक है- 'मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र'। अपने लेख और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने पांच चरणों में इस कथित धांधली की प्रक्रिया को उजागर किया है।
राहुल ने एक्स पर जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने लिखा है- 'चुनाव की चोरी कैसे करें?'। ट्वीट में उन्होंने जो लिखा है उसमें चुनाव आयोग की नियुक्ति से लेकर फर्जी मतदाताओं को जोड़ने और सबूत छिपाने तक का दावा शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह 'मैच फिक्सिंग' अब बिहार और अन्य राज्यों में भी दोहराई जा सकती है।





















_bill_2025.png&w=3840&q=75)

