प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भविष्यवाणी की कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड से भगा दिया जाएगा और पार्टी को उनके लिए एक और सुरक्षित सीट ढूंढनी होगी। यानी मोदी ने राहुल के हारने की बात अभी से कहना शुरू कर दी है। हालांकि उनके इस जुमले का जवाब 4 जून को आएगा। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब मोदी पर खुल कर हमले कर रहे हैं। शनिवार सुबह उन्होंने ऐसा ट्वीट किया, जिससे भाजपाई तिलमिला उठे।