पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा रुख अपनाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वही भाषा बोलेगा, जो देश की 140 करोड़ जनता चाहती है। राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ा सबक सिखाने का वादा किया। 

उनका यह बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया, जिसे भारत ने न केवल कायराना हरकत, बल्कि देश की आत्मा पर हमला करार दिया। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है। हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। केंद्र सरकार ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा बताया, क्योंकि जांच में हमले की साजिश के तार सीमा पार से जुड़े।