मुसलमान राजाओं को विदेशी हमलावर बता कर आम मुसलमानों को निशाने पर लेने और उन्हें बार-बार पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने एक अहम बात कही है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज एक थे और उनका डीएनए आज भी वही है जो 40 हज़ार साल पहले था।