तमिलनाडु पुलिस ने आरएसएस को 2 अक्टूबर को राज्य में रूट मार्च (पथ संचलन) आयोजित करने की अनुमति को खारिज कर दिया है। पुलिस ने पीएफआई के मद्देनजर छापे और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की वजह से अनुमति देने से मना किया। लेकिन आरएसएस इस आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में पहुंच गया है, जहां शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हो सकती है।
तमिलनाडु में RSS के पथ संचलन पर रोक, संघ कोर्ट पहुंचा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

तमिलनाडु पुलिस ने 2 अक्टूबर को निकलने वाले आरएसएस के पथ संचलन पर रोक लगा दी है। उसने पीएफआई पर बैन लगने के बाद पैदा हुए हालात का हवाला दिया है। संघ ने इसे अदालत की अवमानना बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है। हाईकोर्ट कल शुक्रवार को इस पर सुनवाई करेगा।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)