प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में भव्य समारोहों का आयोजन हो रहा है, लेकिन शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र 'सामना' ने इस उत्सव पर कटाक्ष किया है और केंद्र सरकार की 11 वर्षों की नीतियों पर हमला बोला है। 'सामना' के संपादकीय में गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करते हुए कहा गया है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पर निर्भर रहना देश के लिए शर्मिंदगी का विषय है। विपक्ष ने तो पीएम मोदी का जन्मदिन 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाने की बात कही है।