पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मामले में देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को फ़ैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में डॉ. नवीन कुमार चौधरी, डॉ. प्रभाहरन पी. और डॉक्टर अश्निन अनिल गुमस्ते शामिल हैं। अदालत ने कमेटी से कहा है कि वह मामले की तेज़ी से जांच करे। अदालत दो महीने बाद फिर से इस मामले में सुनवाई करेगी।