पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मामले में देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को फ़ैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में डॉ. नवीन कुमार चौधरी, डॉ. प्रभाहरन पी. और डॉक्टर अश्निन अनिल गुमस्ते शामिल हैं। अदालत ने कमेटी से कहा है कि वह मामले की तेज़ी से जांच करे। अदालत दो महीने बाद फिर से इस मामले में सुनवाई करेगी।
पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई तीन सदस्यों की कमेटी
- देश
- |
- 27 Oct, 2021
पेगासस जासूसी के मामले को लेकर विपक्षी दल सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर रहे थे। संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर ख़ूब हंगामा हुआ था।

कमेटी के कामकाज पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आरवी रविंद्रन नज़र रखेंगे। रविंद्रन की मदद के लिए आलोक जोशी, डॉ. संदीप ओबेराय को नियुक्त किया गया है।
इस मुद्दे को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया था।