देश में जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है और इसने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने सोमवार को कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन एक बेहद गंभीर मुद्दा है। इसने केंद्र सरकार से कहा है कि ऐसे मामलों को रोकने का क़दम उठाया जाए। इसके साथ ही इसने हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है।
धर्मांतरण क़ानूनन सही; जबरन करना बेहद गंभीर मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 14 Nov, 2022
लालच देकर या जबरन धर्मांतरण का मुद्दा क्या देश में बढ़ता जा रहा है? सरकार ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए क्या क़दम उठाए हैं? जानिए, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की पीठ जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में केंद्र और राज्यों को निर्देश देने की मांग की गई थी कि धमकाकर या लोगों को उपहार और पैसे का लालच देकर जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।