अनुसूचित जाति (एससी) के वो लोग जिन्होंने इस्लाम, ईसाइयत, बौद्ध धर्म स्वीकार किया, उनको एससी का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय कमीशन नियुक्त किया है। इसका नेतृत्व भारत के पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्ण करेंगे। लेकिन इस तरह के दर्जे की मांग करने वाले संगठनों, एक्टिविस्टों का कहना है कि यह केंद्र सरकार की मामले को लटकाने की कोशिश है। यह मामला इतने लंबे अर्से से लटका है लेकिन केंद्र सरकार जानबूझकर इसका हल नहीं निकाल रही है।
क्यों लटकाया जा रहा है मुस्लिम, ईसाई बने एससी कन्वर्ट का मुद्दा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

दलित से मुस्लिम और ईसाई बने लोगों को एससी का लाभ देने का मुद्दा केंद्र की मोदी सरकार ने बहुत चालाकी से फिर दो साल के लिए लटका दिया है। 2024 में आम चुनाव होंगे। हो सकता है कि उस मौके पर मुद्दे को भुनाने के लिए इसकी घोषणा कर दी जा। लेकिन जिस तरह से यह मामला लंबे समय से लटकाया जा रहा है, वो पूरी राजनीति है। जानिए इस पूरे मामले को।


























