हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर को स्थापित करने के चक्कर में बच्चों की इस पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ होने जा रहा है। अब यह पता चला है कि कर्नाटक में रोहित चक्रतीर्थ की अध्यक्षता वाली पाठ्यपुस्तक संशोधन कमेटी ने आठवीं क्लास के संशोधित पाठ्यक्रम में सावरकर पर एक पाठ डाला है जो विवादास्पद होने के अलावा मूर्खतापूर्ण भी है।
बच्चों को पढ़ा रहे-महान सावरकर बुलबुल के पंख पर उड़ते थे!
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
स्कूली छात्रों के साथ बहुत बड़ा अनर्थ होने जा रहा है। कर्नाटक में आठवीं क्लास की किताब में एक पाठ सावरकर पर शामिल किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि सावरकर बुलबुल पक्षी के पंख पर बैठकर मातृभूमि भारत का दौरा किया करते थे। जानिए क्या है पूरा मामला और यह कैसे खतरनाक है।
