किसान आंदोलन के समर्थन में पर्यावरणविद ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) और पॉप स्टार रियाना (रिहाना) के ट्वीट करने के बाद मानो देश में भूचाल आ गया है। तमाम बड़ी हस्तियां और आम लोग भी दो धड़ों में बंटते दिख रहे हैं। मोदी सरकार के मंत्रियों, बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह भारत के आंतरिक मामलों में दख़ल है और देश के ख़िलाफ़ साज़िश है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां कुछ ऐसा ही मानती हैं।