बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने जवाहर लाल नेहरू को अपराधी कहा है। उनकी नज़र में प्रथम प्रधानमंत्री ने देश के साथ दो अपराध किए।
समाचार एजेन्सी यूनएनआई ने ख़बर दी है कि चौहान ने ओडिशा के भुवनेश्वर में कहा कि नेहरू ऐसे 'अपराधी' थे, जिसने जम्मू-कश्मीर पर
अनुच्छेद 370 थोपने का 'अपराध' किया है। चौहान के मुताबिक़, नेहरू का दूसरा 'अपराध यह था कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध में युद्धविराम की घोषणा कर दी थी।
जवाहर लाल नेहरू अपराधी थे। उन्होंने पहला अपराध यह किया कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में युद्धविराम तब किया जब भारतीय सेना घुसपैठियों को खदेड़ रही थी। इस वजह से कश्मीर का एक तिहाई इलाक़ा (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पाकिस्तान के पास रह गया।
मध्य प्रदेश के इस पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा, 'नेहरू का दूसरा अपराध यह था कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 थोपा। एक देश में एक साथ दो प्रतीक, दो संविधान और प्रधान कैसे हो सकते हैं? यह अन्याय नहीं, देश के प्रति अपराध था।'