लखीमपुर खीरी मामले के गवाह को पूरी सुरक्षा देने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में ताजा हलफनामा दाखिल करने को कहा है। अदालत ने यूपी सरकार को नोटिस भी जारी किया है।



सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती दी गई है। इस मामले की सुनवाई कल भी हुई थी और आज भी जारी रही। सुप्रीम कोर्ट कुछ किसानों के रिश्तेदारों की याचिका पर सुनवाई कर कर रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मिश्रा को जमानत दिए जाने के बाद एक गवाह पर हमला हुआ था। एक को धमकी दी गई।