दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जबसे उन्होंने फिल्म निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है, तब से उन्हें लगातार उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बलात्कार की धमकी दी जा रही है।

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धमकी देने वालों की जानकारी को भी शेयर किया है। स्वाति मालीवाल ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है और धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।