मनमोहन सिंह सरकार के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को मुद्दा बना कर 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार के एक बड़े मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर यह आरोप लगा है कि उनके कहने पर नागपुर नगर निगम ने स्वीडन की बस बनाने वाली कंपनी स्कैनिया से बसें खरीदीं और उसके बदले में उस कंपनी ने गडकरी के परिवार के एक व्यक्ति की कंपनी को एक लग्ज़री बस उपहार में दी थी।