loader

आतंकवाद पाक शासन नीति का हिस्सा, बात मनवाने का औजार : भारत

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में दोनों देशों के नेताओं के भाग लेने के ठीक एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान पर ज़बरदस्त हमला बोला। न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की सोची समझी शासन नीति का हिस्सा है। वह इसका इस्तेमाल अपनी मर्जी से औपचारिक बातचीत शुरू करने के लिए दबाव डालने के लिए और बातचीत में अपनी बात मनवाने के लिए करता है। 

न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी थिंकटैंक कौंसिल ऑन फ़ॉरन रिलेशन्स की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के लगातार चल रहे प्रचार का जवाब दिया। उन्होंने यह साफ़ किया कि भारत-पाकिस्तान रिश्तों में कश्मीर सबसे अहम हिस्सा नहीं है और ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान कश्मीर की वजह से ही भारत पर हमले करवाता रहता है। दरअसल आतंकवाद पाकिस्तान की स्थापित नीति का हिस्सा है। 
सम्बंधित ख़बरें
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुटों ने मुंबई में हमले किए, लेकिन मुंबई कश्मीर से कुछ हज़ार किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा, 'हमारी संसद पर हमला हुआ, जिसे हमने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान भारत के प्रति जो नफ़रत पालता है, वह समझना होगा, पाकिस्तान कश्मीर को पाने के लिए यह नफ़रत रखता है। तो ये दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं।'
विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जैसा लोकप्रिय खेल क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को आप दूसरे तमाम मुद्दों से अलग नहीं कर सकते। उन्होंने उरी, पुलवामा और पठानकोट हमलों के बारे में बताया और कहा कि इन हमलों की वजह से दोनों देशों के रिश्ते बुरी तरह प्रभावित होते हैं। 

यदि दोनों देशों के रिश्तों का मुख्य नैरेटिव आतंकवाद, आत्मघाती बमबारी और हिंसा है तो आप यकायक नहीं कह सकते, चलो यार, थोड़ी देर के लिए यह सब रोक देते हैं और क्रिकेट खेलते हैं।


एस. जयशंकर, विदेश मंत्री, भारत

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोकतांत्रिक प्रणाली है और लोगों की भावनाओं का ख़्याल रखना होता है, उनकी संवेदनाओं की उपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, 'यह नहीं हो सकता कि दिन में सब कुछ सामान्य दिखता रहे और रात को आतंकवाद चलता रहे और मैं कहूँ कि कोई बात नहीं, ठीक है। यदि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की बात करूँ तो यही संकेत जाएगा।' 
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के साथ व्यापार जैसे सम्बन्ध भी नहीं रखना चाहता है। उन्होंने कुछ तंज और कुछ निराशा के भाव के साथ कहा कि दोनों पड़ोसी देश हैं, पर पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार नहीं करेगा, दोनों ही विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं और इसके मुताबिक दोनों को एक दूसरे को मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन का दर्ज देना चाहिए, भारत ने दिया भी है, पर पाकिस्तान ने भारत को यह दर्जा नहीं दिया है। 
पाकिस्तानी आतंकवाद और दूसरे देशों में चल रहे आतंकवाद के बीच के अंतर को साफ़ करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, 'दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवाद है, पर ऐसा कहीं नहीं होता है कि कोई देश इसका इस्तेमाल सोची समझी रणनीति के तहत करे, और इसे एक उद्योग बना कर अपने पड़ोसी के ख़िलाफ़ इसका इस्तेमाल करे।'
इस थिकटैंक में ही अपनी बात रखते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भारत पर ज़बरदस्त हमला बोला था। इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी शिरकत की थी और कश्मीर को विशेष दर्जा ख़त्म करने का मुद्दा उठाया था। इस फ़ोरम पर भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरने की कोशिश की है और यह स्वाभाविक ही है। दोनों ही देश इस फ़ोरम का इस्तेमाल अपने-अपने नैरेटिव के लिए कर रहे हैं और इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की, भारत ने बस जवाब दिया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें