भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अगले कुछ दिनों में वाशिंगटन में एक और दौर की वार्ता होने वाली है। इसके लिए फिर से एक भारतीय दल अमेरिका के दौरे पर जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक दौर की बातचीत के बाद टीम वापस लौट आई थी। भारतीय दल ने वाशिंगटन में 26 जून से 2 जुलाई तक व्यापार वार्ताएं की थीं। इन वार्ताओं में कुछ प्रगति हुई, लेकिन कृषि और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मतभेद बने रहे।