भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अगले कुछ दिनों में वाशिंगटन में एक और दौर की वार्ता होने वाली है। इसके लिए फिर से एक भारतीय दल अमेरिका के दौरे पर जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक दौर की बातचीत के बाद टीम वापस लौट आई थी। भारतीय दल ने वाशिंगटन में 26 जून से 2 जुलाई तक व्यापार वार्ताएं की थीं। इन वार्ताओं में कुछ प्रगति हुई, लेकिन कृषि और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मतभेद बने रहे।
ट्रंप के टैरिफ़ वार के बीच भारतीय दल फिर अमेरिकी दौरे पर; व्यापार सौदा हो पाएगा?
- देश
- |
- 11 Jul, 2025
ट्रंप की टैरिफ़ नीति के चलते वैश्विक व्यापार में तनाव के बीच भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका दौरे पर जा रहा है। क्या दोनों देश किसी व्यापार समझौते पर पहुँच पाएंगे या यह दौरा भी प्रतीकात्मक ही रहेगा?

यह दौरा 1 अगस्त से लागू होने वाले अमेरिकी टैरिफ़ की समय सीमा से पहले एक पूर्ण व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बड़ा क़दम है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका 'भारत के साथ एक समझौते के क़रीब है।' दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए यह वार्ता अहम मानी जा रही है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम अंतरिम या द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण में कोई अंतर नहीं कर रहे हैं। हम एक पूर्ण समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। जो भी अंतिम रूप लेगा, उसे हम अंतरिम समझौते के रूप में पेश कर सकते हैं, और बाकी मुद्दों पर वार्ता जारी रहेगी।'