सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने इस पर चिंता जताई है कि भारत में काम कर रहे उसके कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं।
ट्विटर : कर्मचारियों को डराने की कोशिश, अभिव्यक्ति की आज़ादी ख़तरे में
- देश
- |
- 27 May, 2021
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने इस पर चिंता जताई है कि भारत में काम कर रहे उसके कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के 'कांग्रेस टूलकिट' से जुड़े ट्वीट को कंपनी ने 'मैनिपुलेटेड मीडिया' की श्रेणी में डाल दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के लोग ट्विटर के दिल्ली व गुड़गाँव स्थित दफ़्तर पहुँच गए।
किरकिरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके लोग नोटिस देने गए थे। पर पुलिस की इस कार्रवाई को ट्विटर को डराने-धमकाने की कार्रवाई के रूप में देखा गया।