दिल्ली में एक साथ बड़ी संख्या में डॉक्टरों में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई तो सवाल उठे कि कोरोना वैक्सीन संक्रमण के प्रति कितनी प्रभावी है? यह इसलिए कि उन डॉक्टरों में से अधिकतर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। जब तब ऐसी रिपोर्ट भी आती रही है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया है। हालाँकि ऐसे कुछ ही मामले आए हैं। तो सवाल उठ सकता है कि टीके लगाने के बावजूद संक्रमण क्यों हो रहा है और ऐसे में टीके लगाना क्या ज़रूरी है?
वैक्सीन की दो खुराक लगने के बाद भी क्यों फैल रहा संक्रमण?
- देश
- |
- 14 Apr, 2021
वैक्सीन की दो खुराक लगने के बाद भी संक्रमण क्यों? दिल्ली में एक साथ बड़ी संख्या में डॉक्टरों में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई तो सवाल उठे कि वैक्सीन कोरोना संक्रमण के प्रति कितनी प्रभावी है?

टीके लगाना कितना ज़रूरी है, यह जानने से पहले यह जान लें कि स्थिति क्या है। पिछले हफ़्ते ही दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में कम से कम 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्टों में कहा गया था कि अधिकतर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। अधिकतर युवा थे। लेकिन ख़ास बात यह रही कि अधिकांश में हल्के लक्षण थे। 32 डॉक्टर घर पर आइसोलेशन में थे और बाक़ी पाँच अस्पताल में भर्ती कराए गए।